ज़िन्दगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए….. ऐसा ना हो कि… आप पीछे रह जाएं….. और पेट आगे निकल जाए…..
……………………………………………………………………………………………….
मैंने पूछा, साहब: – आदमी या जनता से पहले “आम” शब्द क्यों लगाते हैं ? जैसे:- आम जनता, आम आदमी!! तो वे हँस पड़े, “ताकि उसे चूसा जा सके और काम निकल जाने पर गुठली की तरह उसे फेंका जा सके!”
……………………………………………………………………………………………..
आज हिम्मत करके… एक लड़की को प्रपोज़ किया!! चुड़ैल बोली… फ्रेन्डशिप की डेट तो निकल गई!! अब तो सिर्फ… राखी के फाॅर्म भरे जा रहे है!!
…………………………………………………………………………………………….
पप्पू पडोसी के बीवी से,
सुनो न आज प्रोपोज़ डे हैं मैं तुम्हें आज प्रोपोज़ करूँगा
पडोसी की बीवी: ठीक हैं और कल चॉकलेट डे भी हैं तुम मुझे चॉकलेट भी देना.
पप्पू मान गया और बोला अच्छा फिर मुझे किश डे किश देना.
……………………………………………………………………………………………..
Funny Chutkule in hindi:
लकड़ा: क्या तुम मेरी GF बनोगी?
लड़की: सॉरी आई हैवे अ बॉयफ्रेंड
लड़का: अरे तुझे थोड़ी बोल रहा हूँ, मैं अनीता को आज ऐसे प्रोपोज़ करूँगा पगली..
……………………………………………………………………………….
लड़की साथ हो तो होटल का बिल,
लड़की दूर हो तो फोन का बिल,
लड़ की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल,
इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!
…………………………………………………………………………………………..
पप्पू-एक गंजे के सिर पर दो बाल थे दोनों में प्यार हो गया दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई.. . .
चंदू-क्यों . .
पप्पू-क्योंकि, बाल विवाह कानूनी अपराध है |
……………………………………………………………………………………………
नंदू वेटर बन गया,
उसका एक आदमी से झगड़ा हो गया,
मालिक : वो हमारा सबसे अच्छा ग्राहक है, उससे लड़ाई क्यों की, तुम्हें माफ़ी मांगनी पड़ेगी…
नंदू
फोन लगाता है,
नंदू : हेलो, शर्मा जी बोल रहे हैं,
शर्मा जी : हां कौन ?
नंदू : मैं नंदू वेटर बोल रहा हूं, मैंने आपसे बोला था ना कि भाड़ में जाओ,
शर्मा जी गुस्से में : हां तो?
नंदू : हां तो अब वहां मत जाना…
……………………………………………………………………………………..
नंदू ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली,एक दिन पत्नी बाथरूम से बोली-
डार्लिंग, मैंने साबुन लगा रखा है,जरा जल्दी यहां आकर रगड़ दो…
नंदू रोमांटिक होकर बोला : अभी आया…पत्नी : जल्दी आओ ना…
नंदू : बताओ कहां रगड़ना है ?
पत्नी : ज्यादा दिमाग मत चलाओ, वो कपड़ों पे साबुन लगा दिया है,जल्दी से रगड़ दो….
……………………………………………………………………………………………
एक कंजूस का बेटा अपनी Girlfriend के साथ डेट पर गया,
जब घर वापस आया,
कंजूस (गुस्से में)- कितने रुपए खर्च किए,
बेटा- 500…
कंजूस (गुस्से में) : 500?????????
बेटा :
हां वो इतने ही लेकर आई थी…
………………………………………………………………………………..
वकील: हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी: मेरा चश्मा कहां है संगीता |
वकील: तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी: मेरा नाम रंजना है।
……………………………………………………………………………………..
टीसी: ये विकलांग लोगो का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो? यात्री: जी सर मेरे साथ ये है। टीसी: ये तो आम है। यात्री: जी हां लेकिन ये लंगड़ा आम है।
……………………………………………………………………………………..
पप्पू आधा किलो जलेबी खाके बिना पैसे दिए जाने लगा, दूकानदार: ओ भाई पैसे? पप्पू: नहीं है! दुकानदार ने उसे कूट दिया… वो उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला… ‘भैया इसी भाव में एक किलो और तौल दो।
……………………………………………………………………………………..
$आज का ज्ञान$ जब दोस्त रूठ जाए तो उसे मना लेना चाहिए, क्योंकि वह आपके सारे राज जानते…
0 Comments