[zombify_post]
Husband wife funny Jokes in hindi
एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया
वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .
वो भी बीवी को बिना बताए : :
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :
बीवी: मेरे बाल देखो…
मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो….
मैं अभी तक गाऊन में हूँ,
और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…
मुझसे बिना पूछे बोलो ?
पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..
मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले……
……………………………………………………………………………………………………………………………..
हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिडकी न खटखटा.
मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ…. तूफान से सटा
.
.
.
.
यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है मिस काॅल मत देना, बीवी पास बैठी है.
………………………………………………………………………………………………..
पत्नी – अगर मेरी मृत्यु हो जाती है तो आप क्या करोगे?
पति – शायद मैं भी मर जाऊं।
पत्नी – अलेलेले….इतना प्यार करते हो मुझे।
पति- चल हट पगली…वो तो मुझे ज्यादा ख़ुशी बर्दाश्त नहीं होती है।
……………………………………………………………………………………….
पत्नी पति से – उठो जी, मैं चाय बनाने जा रही हूँ।
पति – तो जाओ….मैं कौन सा पतीला लेकर सोया हूँ।
……………………………………………………………………………………
औरतों की दुःख की
सबसी बड़ी वजह:
अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय ….
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है 😀
…………………………………………………………………………………………….
New Husband wife jokes :
रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी – तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।
पति – किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
यह कहकर पति दफ्तर चला गया।
शाम को पति ने घर पर फोन किया और पत्नी से पूछा – शाम के खाने में क्या बनाया है?
पत्नी – आज जल्दी आ जाओ, जहर बनाया है।
पति – दरअसल आज रात दफ्तर में देर हो जायेगी,, ऐसा करो तुम खाकर सो जाओ
………………………………………………………………………………………………………………..
शिक्षक कक्षा में छात्रों से बोले – तुम्हें पता है तुम्हारी उम्र में महात्मा गांधी ने बी.ए. कर लिया था।
एक छात्र बोला – सर हमें यह भी पता है कि आपकी उम्र में भगत सिंह फांसी चढ़ चुके थे।
………………………………………………………………………………………………………………………
पति : मुझे अलाद्दीन का चिराग मिला |
पत्नी : वाह, आप ने क्या मांगा प्रिये ?
पति : मैंने कहा की वो तुम्हारे मस्तिक को दस गुना कर दे !
पत्नी : क्या उसने ऐसा कर दिया ?
पति : वो हंसा और कहने लगा, शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है !!!
Husband wife funny Hindi Jokes & Latest movie review here. Shop men shirts at HaveLock.
0 Comments